May
09
2016
0
सरीता देवी को हुई जीत की ख़ुशी के कारण हार्ट अटेक...
By kbcnews

किसी ने ठिक ही कहा हैं। एक्सिस आॅफ एनिथिंग इज नाॅट गुड, अर्थात किसी भी चिज कि अधिकता अच्छी नही होती। यह कहावत सही चरितार्थ होती हैं बरारी प्रखंड निवासी सरीता देवी के साथ । सरीता देवी वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तहत बरारी पंचायत से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रही थी। ग्रामिणे के अनुसार चुनाव में उसकी स्थिती काफी मजबुत थी। जब मतदान हुआ तो सरीता देवी को लगा की उसकी जित सुनिश्चित है। वह खुशी के मारे फुले नही समा रही थी। ग्रामिणो की माने तो बस इसी अत्याधिक ,खुशी ने उसकी जान लेली। आज 8 मई की सुबह उसका हार्ट अटैक हो गया। जिससे उसकी मौत हो गइ। ग्रामिणो को लगता हैं की जित की अध्यक्षता खुशी ही उसकी मौत का वास्तविक कारण है। खैर वास्तविकता जो भी हो,लेकिन यह सच है कि भावनाए जैसी भी हो उसपर आपका नियंत्रण होन चाहिये। यह तो 25 मइ को होनेवाली मतगणना को ही पता चलेगा की सरीता देवी की जित निश्चित थी या नही। लेकिन जित की अत्याधिक खुशी ने उसके प्राण तो ले हि लिये।
News Type: