May
09
2016
0
By kbcnews

पुर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज नाॅर्थ इस्टर्न चैंबर आॅफ कोमर्स द्वारा अपनी चैंबर भवन के हाॅल मंे वार्षिक 42वीं आमसभा का आयोजन कीया गया। इस आमसभा मे मुख्य अतिथि के रूप में जदयु की विधान पार्षद ललन सर्राफ और बिहार चैबंर आॅफ कोमर्स के अध्यक्ष ओपी साह विशेष रूप से कटिहार आये थे।
इस अवसर पर शहर के सभी जानेमाने विधायक एंव नेता भी मौजुद थे। सबसे पहले आमसभा का दिप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन कीया गया। इस आमसभा में शामिल होने के लिये कटिहार जिले के अलावा कोशी क्षेत्र के लगभग सभी व्यवसायी चैंबर भवन पहंुचे थे। चैबंर भवन में सभी व्यवसायीयो की सुरक्षा एंव व्यवसायी के विकास के संबध में अपने अपने विचार रखे। इस आमसभा में चैंबर के नये अध्यक्ष गोपी तंबाकुवावला की अध्यक्षता में नइ कार्यकारीणी की सभी 21 सदस्यो ने अपना पदभार भी ग्रहण कीया। दिनभर चली इस आमसभा में चैबंर भवन के हाॅल में व्यवसाइयो के आनेजाने का तांता लगा रहा। उसके बाद सभी अंागतुको एंव व्यापारीयो के लिये खानेपिने की पुरी व्यवस्था की गइ थी। आमसभा में मौजुद सभी लोगो ने इन लजिज व्यंजनो का भरपुर लुत्फ उठाया।
News Type: