पटना में ख्याती प्राप्त करने के बाद टि रजा गलोबल स्कुल ने अब कटिहार के शिक्षा जगत में भी पर्दापण कर लिया हैं इसी क्रम में अगामी 15 -16- एंव 20 मार्च को स्कुल द्वारा शहर के लगभग 12 स्थान पर निशुल्क पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर किसी भी वर्ग के छात्र छात्राए भी हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता के तुंरत बाद स्कुल कि चयन समिती द्वारा विजेताओ के नाम की घोषणा की जायेगी और हाथोहाथ उसे पुरस्कुत भी किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के लिये पटना से एक विशेषज्ञ टिम भी विशेष रूप से कटिहार आ रही है। इस टिम में मिस अंजु राज, मिस संचिता बनर्जी, और मिसेज इंद्रजित कौर
आज तिनगछिया स्थित कुषी बाजार समिती में पिछले 3 दिनो से चल रहा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़ी धुमधाम के साथ संपन्न हो गया। इस दोैरान पुरा वातावरण वैदिक मंत्रोच्चारण की आवाज से गूंज रहा था। इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसीक्रम में हरिनाम संकिर्तन के साथ रासलिला का भी आयोजन किया गया था जिसका श्रद्धालुओ ने भरपुर आंनद उठाया। अनुष्ठान समापन के समय सभाी श्रद्धालुओ के बिच प्रशद वितरण भी किया गया।
पिछले चुनाव मे मिली करारी हार के बाद लोजपा का जिलास्तरीय संगठन भी अब धिरे धिरे कमजोर होता नजर आ रहा है। आज 13 मार्च को भी जिला लेाजपा के 50 से भी अधिक कार्यकर्ताओ ने लोजपा छोड़कर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर आरजेडी के बरारी विधायक निरज यादव पार्टी के जिलाअध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर भी मौजुद थे।
कटिहार में केबिसी के सेट टाॅप बाॅक्सो की मांग धिरे धिरे बढ़ती जा रही है आज कि तारीख में केबिसी के सेट टाॅप बाॅक्स की मांग परवान पर हैं सभी लोग केबिसी के सेट टाॅपप बाॅक्स कि पिक्चर क्वालिटी एंव अडियो क्वालिटी से काफी खुश नजर आ रहे है। गौरतलब है की केबिसी द्वारा हाइटेक डिजिटल टेक्नोलाॅजी द्वारा 500 से भी अधिक चैनलो का प्रसारण किया जा रहा है। केबिसी द्वारा जिस डिजिटल टेक्नोलाॅजी को अपनाया गया है वह दुनिया में उपलब्ध सबसे अत्याधुनिक टेक्नोलोजी हैं जिससे किसी भी डिटिएच से ज्यादा अच्छी पिक्चर क्वालिटी और अडियो क्वालिटी प्रसारित की जा रही है। भाारत सरकार के निर्देशानुसार धिरे धिरे एनालोग चैनलो का प