बाढ़ मे विस्थापित लोगो की पुनर्वास की मांग तेज...
पिछले दिनो जिले में आइ बाढ़ के कारण जिले के हजारो परिवार ऐसे है जो आज बेघर हो गये है। इन परिवारो का न तो रहने का ठिकाना है और ना ही खाने का। सरकार द्वारा इन परिवारेा के पुनर्वास की बात तो की जाती हैं लेकिन इन परिवरो के पुनर्वास के लिये कोइ ठोस कदम नही उठाये जाते है। ऐसे हालात में आज लोगो को अंादोलन करने के लिये मजबुर होना पड़ा है।ऐसे हजारो परिवारांे के पुर्नवास की मांग को लेकर कल हजारो लेागो ने पुराने बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन कीया। इस प्रदर्शन को सत्यग्रह का नाम दिया गया है। इस पुरे अंादोलन का नेतृत्व छैला बिहारी और विक्टर झा कर रहे थे। इस आंदोलन के लिये एक पुनर्वास संघर्ष समिती का भ